भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वे दोनों / स्वप्निल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:24, 22 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वप्निल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

वे दोनों साथ साथ रहते थे ।
उनके नाम बहुत सुन्दर थे ।

उनके पिताओं ने किसी पवित्र दिवस पर
उनका नामकरण किया था ।
उस दिन उनके नाम का जश्न
मनाया गया था ।

जब वे बड़े हुए अपने नाम के
विरुद्ध आचरण करने लगे ।
उनके नाम की सुन्दरता नष्ट
होने लगी ।

उनके नाम पुलिस स्टेशन में दर्ज
होने लगे,
कई घोटालो में उनके नाम का
उल्लेख हुआ ।

जिन पिताओं ने उन्हें जन्म दिया था,
वे इस दुनिया में नही है,
लेकिन उनकी आत्मा ज़रूर सोच
रही होगी कि उन्होंने अपने बुरे बेटो
के लिए बेवजह अच्छे नाम खर्च
कर दिए हैं ।