Last modified on 22 जुलाई 2019, at 20:28

विज्ञापन / स्वप्निल श्रीवास्तव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:28, 22 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वप्निल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

महँगी कारों और शानदार महलों के
विज्ञापन आपके लिए नही है ।

आपकी क़िस्मत में नही लिखी है
हवाई यात्राएँ,
पेज थ्री में प्रकाशित मादक विवरणों
में नही होगा आपका ज़िक्र,
अतः आप अपनी न्यूनतम ज़रूरतों
तक महदूद रहिए ।

इन विज्ञापनों में नही दिखाई देगा
आम आदमी का चेहरा
इस जगह पर खिलन्दड़ी अभिनेत्रियाँ
और लम्पट अभिनेता क़ाबिज़ हो गए हैं ।

आप इसे देखने तक सीमित रहिए
आपके लिए ये अँगूर खट्टे हैं ।