भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इतिहास में जगह / कुँअर रवीन्द्र
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:27, 22 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुँअर रवीन्द्र |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जो बचेगा इतिहास लिखेगा!
यह सोचना भी मत
इतिहास वह लिखता है
जो मारा जाता है
कायर हत्यारों. नपुंसकों और बुद्धिहीन लोगो को
इतिहास में जगह नहीं मिलती
जो मारा जाता है उसकी बहादुरी
इतिहास में दर्ज़ होती है
वह देता है
भविष्य के लिए एक दिशा भी
कायर हत्यारे
हमेशा कुत्ते की ही मौत मरते है
मरेंगे वे भी
और उनकी सड़ती हुई लाश पर
युग!
घृणा से थूकता हुआ
आगे बढ़ जाएगा वहाँ
जहाँ मारे गए व्यक्ति की
फूलों से ढंकी समाधि होगी