भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विरह / मृत्युंजय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:35, 23 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मृत्युंजय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavi...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिंसा के इतने गहरे घाव हुए टाँके नामुमकिन
जर्राह हमारी आत्मा के ऊँघे से दिखते हैं
चहुँओर शोर है चाकू के तीखेपन का, तेज़ी का
जम्हूरी बूचड़खाने में सौ सपने बिकते हैं

शिशुओं की नरम हथेली झुलस रही इस भगदड़ में
जीवन के तार तने इतने अब टूट गए
इतिहास समन्दर लहराया नावें ग़ायब
जो ताने-बाने थे भविष्य के छूट गए

तब भी धरती है घूम रही लेकर पवित्र इच्छाएँ
वह दूर देखती दर्द सम्भाले जाती है
यह दर्द ढलेगा चीरेंगे दुख झूठ-पाट
इसलिए विरह के गीत सुनाती जाती है