Last modified on 13 अगस्त 2008, at 23:37

समर्पण / महेन्द्र भटनागर

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:37, 13 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह= मधुरिमा / महेन्द्र भटनागर }} ओ ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ओ राकापति ! देख तुम्हें सब
रूप-गर्विताएँ लज्जित हैं !

सौन्दर्य सभी का फीका-सा
लगता है, जब तुम आते हो,
अपनी शीतल नव चांदी-सी
आभा ले नभ में छाते हो,

जाने कितना स्वर्गिक-वैभव
अंगों में, उर में संचित है !

केवल मुसकान-किरन पर ही
जग का सब वैभव न्यौछावर,
बलिहारी जाता है कवि का
तन-मन, ओ नभवासी सुंदर !

देख तुम्हें जग के कन-कन का
अंतर-आनंद असीमित है !