भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खुद को पाया तन्हा जब भी / ईशान पथिक

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:24, 23 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ईशान पथिक |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खुद को पाया तनहा जब भी
बस किया यही एक काम
लिखा किया मैने छिपकर
एक गजल तुम्हारे नाम

इस भीगी सी तनहाई में
याद तुम्हारी होती संग
मेरे रूखे से मन में भी
भर जाती जाने क्या उमंग

अब मन ही मन मुस्काने को
हुआ गली गली बदनाम
लिखा किया मैने छिपकर
एक गजल तुम्हारे नाम

मेरे इन गीतों को जो कभी
आवाज तुम्हारी मिल जाए
इनमें से खुशबू बिखर उठे
सांसों मेंं चंदन घुल जाए

तुम राग में ढालो जो इनको
मेरे गीत न हो गुमनाम
लिखा किया मैने छिपकर
एक गजल तुम्हारे नाम

हो दूर तुम्हारी आंखों से
देखो कितना मैं भटका हूं
पा ही लूंगा तुमको एक दिन
इस एक आस पर अटका हूं

मन में अपने ही रख लो तुम
बस यही है मेरा मकाम
लिखा किया मैने छिपकर
एक गजल तुम्हारे नाम