भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वही बात हो गई / ईशान पथिक
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:37, 23 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ईशान पथिक |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैं हंस क्या लिया दो घड़ी वही बात हो गई
कुछ पल की रोशनी थी फिर रात हो गई
आखों की बूंदें देखिये लबोंं से जा मिलीं
तो यूँ लगा अपनो से मुलाकात हो गई
मैंने कही हवाओं से हर बात प्यार की
महबूब तक पहुची वो जब सौगात हो गई
देखा मुझे की चेहरे पर मुस्कान खिल गई
छोटी सी वह हँसी ही कायनात हो गई
अपनी कहानी बादलों से कह गया "पथिक"
न जाने क्या हुआ कि फिर बरसात हो गई