भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उधार का सुख / जगदीश जोशी / क्रान्ति कनाटे
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:18, 25 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जगदीश जोशी |अनुवादक=क्रान्ति कना...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अब भी तो देर हुई उतनी कहाँ
मुझे उधार का सुख दे दो थोड़ा ।
ऐसी तो दी हमें बबूल की शाख
कि फूल कभी खिले नहीं !
और फिर रिश्ते भी दिए ऐसे रेतीले
कि पानी कभी ठहरा नहीं !
मैं तो हिरण की प्यास लिए दौड़ा
मुझे उधार का सुख दे दो थोड़ा ।
कुहुक दी है और दिए हैं पँख भी
और सामने है यह पत्थर की दीवार !
उड़ते धूलभरे बादल और आसपास
शिकारी ने फैलाया जाल !
आँख बन्दकर मैंने रतजगा ओढ़ा
मुझे उधार का सुख दे दो थोड़ा ।
मूल गुजराती से अनुवाद : क्रान्ति कनाटे