भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खुला आकाश / जगदीश जोशी / क्रान्ति कनाटे

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:28, 25 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जगदीश जोशी |अनुवादक=क्रान्ति कना...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अपनी तो बात नहीं
पानी का परदा,
अपनी तो बात है
खुला आकाश  !

कहने का उत्साह हो
सुनने का अवकाश,
पल-पल का हो यूँ
साजन, अपना मिलाप !

अपनी तो बात जैसी
माटी की सोन्धी सुगन्ध,
और सुगन्ध भरी साँस
शब्दों के मोरपँख
हैं कैसे कोमल !

अपनी तो बात में
खिलते हैं मेघधनुष
और चमके है बिजली
है ये कैसा उजास
कि अन्धकार से जा मिले
अचानक अन्त्यानुप्रास !

मूल गुजराती से अनुवाद : क्रान्ति कनाटे