भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पहला सावन / ऋषभ देव शर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:15, 30 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋषभ देव शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=प्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सुनो !
सावन
पहली बार नहीं आया है,
आज से पहले भी
अनगिनत बार
जवानी आ चुकी है
नीम की बौर पर
आज से पहले भी
तिरछी बौछारों में नहाकर
मिठास से भर गई है
कूँआरी कड़वी निंबोलियाँ
आज से पहले भी
झूले की बाँहों में
आँख मींचकर
मल्हार अलापा है
बेसुधी में रूप ने !
सोचो !
अब तुम्हीं बताओ,
इस बरस का सावन
अधिक बौराया सा क्यों है ?
मेरी आँखों में
क्यों
कड़वाहट सी भरती है
और
झरने लगता है शहद ?