भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चीर हरण / साधना जोशी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:16, 1 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=साधना जोशी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKa...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज भी चीर हरण होता है,
सड़को पर बेदर्दी से,
और सब मूक बन जाते हैं,
कौरवों की सभा की तरह ।
नियमों और कानूनों की,
बाते होती हैं चर्चाओं में ।
कोई षकुनी तो कोई,
दुर्योधन तथा दुषासन,
आज भी बैठे हैं गद्दियों पर ।

पाण्डवों जैसे भी आज सभा,
बैठे हैं मुह छिपा कर,
धृश्टराश्ट्र जैसे आज भी,
राज करते हैं ।
अपनी रोठियाँ सभी,
सेकते हैं, गरम तवे पर,
किन्तु कोई कृश्ण नहीं,
बन पाया आज तक ।
इतिहास के विकृत रूप को,
स्वीकार लिया है सभी ने,
इतिहास को बदलने का दम,
नहीं भरा है किसी नें ।

इतिहास को बदलकर,
एक बार जरा देखें तो,
कोई दुषासन,
नहीं जन्मेगा जमी पर ।