भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़त लिखना / दिनकर कुमार
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:10, 3 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनकर कुमार |अनुवादक=कौन कहता है...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कभी रोजी-रोटी के गणित से
फ़ुरसत मिले
तो मौसम और फूलों के बारे में
लिखना
कभी महँगाई और राशन से ध्यान बँटे
तो तितलियों और पर्वतों
के बारे में लिखना
कभी बीमारी और अस्पतालों से
वक़्त मिले तो अपने शहर की रँगीनी
और नदी के यौवन के बारे में लिखना
मेरे दोस्त
हादसों से गुज़रते हुए
मुझे ख़त लिखना