Last modified on 3 अगस्त 2019, at 22:56

सम्भव है / नाज़िम हिक़मत / अनिल जनविजय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:56, 3 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नाज़िम हिक़मत |अनुवादक=अनिल जनवि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उस दिन तक हो सकता है ज़िन्दा नहीं रहूँ मैं
 हो सकता है कि लटका दें मुझे पुल के पास
             लटका रहूँ मैं यहाँ
             और मेरी परछाईं कँक्रीट के पुल पर ...

और शायद हो सकता है
कि उस दिन के बाद भी ज़िन्दा रहूँ मैं
और चला आऊँ यहाँ
सूखे सफ़ेद बालों वाला सिर लिए ...

यदि ज़िन्दा रहा मैं उस दिन तक
उस दिन के बाद भी
तो शहर की दीवारों से सटकर
मैं गाऊँगा गीत और वायलिन बजाऊँगा

बूढ़ों के लिए ... बूढ़ों से घिरा
वैसे ही बूढ़े ... जैसाकि मैं
जैसाकि मैं ... आख़िरी जंगों में बचा

तब जहाँ भी नज़र डालूँगा मैं
हर जगह होगी हँसी और ख़ुशी
हर शाम होगी और ज़्यादा हसीन
सुनता रहूँगा मैं पास आते
नए क़दमों की आवाज़ें
नए-नए स्वर गाने लगेंगे नए गीत

1930

रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय