भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सही वक्त है / योगक्षेम / बृजनाथ श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:16, 6 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बृजनाथ श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुनो सयानो
चलो पवन को हम दुलरायें
 सही वक्त है

इसी पवन के
आखर-आखर
श्वास और प्रश्वास हमारे
और इसी के रहते सबने
देखे हैं दिन के उजियारे

सुनो सयानो
मैली है यह , इसे बचायें
सही वक्त है

इसके होने
का मतलब है
बंजर भू का प्रसवा होना
इसके होने का मतलब है
दिशा-दिशा हरियाली बोना

सुनो सयानो
मंतर पढ़-पढ़ इसे जगायें
सही वक्त है

पवन देवता
की यशगाथा
मेरे पुरखों ने थी गाई
इसीलिए आह्लाद मनुजता
की फूली थी वह फुलवाई

सुनो सयानो
पूजा करके पेड़ लगायें
सही वक्त है