भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिन सुआपाँखी / योगक्षेम / बृजनाथ श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:18, 6 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बृजनाथ श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लगाकर
उड़ रहे पर, वे
पुराने दिन सुआपाँखी

न अम्मा हैं
न गोदी है
न बचपन के सरल साथी
न माचिस है
न तीली है
न घोड़ा है न वह हाथी

अभी भी
पल रहे हैं वे
पुराने दिन सुआपाँखी

अभी भी है
वही खुशबू
हरापन बाग में बाकी
अभी भी
तितलियाँ वैसी
नदी पोखर उड़ीं जातीं

हमारे
साथ अब भी हैं
पुराने दिन सुआपाँखी

उमर भी ढल
रही है बिन
बताये आज चुपके से
मगर हम मौन
हैं साधे
रहे अब बैठ दुबके से

भला कैसे पकड़ रख लें पुराने दिन सुआपाँखी