भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कलाकारों का सँयुक्त वक्तव्य / अजित कुमार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:48, 15 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजित कुमार |संग्रह=अकेले कंठ की पुकार / अजित कुमार }} नह...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नहीं कभी जागे ऊषा की स्वर्णिम वेला में

-नींद हमारी खुली हमेशा आठ बजे ।

नहीं कभी घूमे उपवन में, नदियों के तट पर

-शामें बीतीं बहसें करते या लिखते-पढते ।


तितली के रंगों को हमने देखा नहीं कभी,

कोयल में, बुलबुल में कोई फ़र्क न कर पाये ।

चातक और पपीहे के स्वर कानों में न पड़े

-स्वर भी, हम भी : सँकरी गलियों में भूले-भटके ।


जाना नहीं कि सरसों का रंग कैसा होता है,

-जब बसंत आया : हम जैसे अन्धे बने रहे ।

सावन में फ़ुरसत ही पाई नहीं मिनट भर की

-घर की सीलन, छत की टपकन ने उलझा रक्खा ।


सचमुच हम थे कितने झूठे, कैसे धोखेबाज ।

कहते फिरे हमेंशा जो सबसे-

'हमें बहुत प्रिय है सौन्दर्य ।

सुन्दरता के लिए हमारा जीवन अर्पित है ।'


'हम कुरूपता को धरती पर देख नहीं सकते,

हम सुन्दरता के प्रेमी हैं ।'-

ऐसा कहनेवाले हम थे कितने झूठे, कैसे धोखेबाज़।