भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नाभिनाल गड़ा है / मनोज तिवारी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:03, 6 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोज तिवारी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCa...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पैदाइश गांव का
शहर में अनफिट पड़ा हूँ
गाँव -देहात में ही नाभिनाल गड़ा है
हाँ भाई !
जो भी कहो
परंपरावादी या मनुवादी
पर मन से रहा जनवादी
तमगे सदृश अपनाया नहीं
आत्मसात किया जनवाद को
पढना - पढाना काम है
हारा नहीं कभी
न हुआ अधीन परिस्थितियों का
मस्तक ऊँचा रहा विपन्नता में
बह रहा रक्त जब कृषक का रगों में
तो क्यों हों अधीर?
देखा है पिता को
लड़ते हुए उस देव से
जो बना बैठा था विधाता फरेब से
टूट गया पर
डिगा नहीं वह अपनी टेव से
अब तुम्हीं बताओ
जब पिता पर पिता शिखर बन खड़ा है
मन में शौर्य बन अड़ा है
तो मैं बनूँ क्यों दीन अपने कर्म में
डटा रहूंगा यहीं रण में
निष्कर्ष निकले कुछ भी
इसकी चिंता हो मुझे क्यों?