भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेटियाँ / मनोज तिवारी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:05, 6 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोज तिवारी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCa...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बेटियाँ
लाडली होती हैं पिता की
सखी होती हैं माँ की
पिता के दहाडने पर
ढाल बनती हैं भाइयों की
घर में
इस कोने से
उस कोने तक
अनुशासन की डोर
होती हैं बेटियाँ ।
बेटियाँ
जब विदा होती हैं
टूट जाता है पिता
बिछड जाती है माँ
अपनी सखी से
अपनी बहनों से
अलग हो उन्मत्त
हो जाता है भाई ।
बेटियाँ
घर की
होती हैं रौनक
बेटियों के न
होने से
उदास हो जाता है
घर ।