भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मिरे सुख़न पे इक एहसान अब के साल तो कर / शहराम सर्मदी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:42, 8 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शहराम सर्मदी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मिरे सुख़न पे इक एहसान अब के साल तो कर
तू मुझ को दर्द की दौलत से माला-माल तो कर

दिल-ए-अज़ीज़ को तेरे सुपुर्द कर दिया है
तू दिल लगा के ज़रा उस की देख भाल तो कर

कई दिनों से मैं इक बात कहना चाहता हूँ
तू लब हिला तो सही हाँ कोई सवाल तो कर

मैं अजनबी की तरह तेरे पास से गुज़रा
ये क्या तअल्लुक़-ए-ख़ातिर है कुछ ख़याल तो कर

मैं चाह कर भी तिरे साथ रह नहीं पाऊँ
तू मेरे ग़म मिरी मजबूरी पर मलाल तो कर