भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इससे पहले की जिस्म मर जाये / गौरव त्रिवेदी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:01, 11 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गौरव त्रिवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
इससे पहले की जिस्म मर जाये,
वक़्त कैसे भी ये गुज़र जाये
कोई तो कह दे ठीक है सबकुछ,
भ्रम से ही दर्द कुछ उतर जाये
मेरी आँखों में आए हैं आँसू
क़ाश ख़ुदपर न अब नज़र जाये
ग़म का मारा तो जी भी सकता है,
ख़ुद का मारा मगर किधर जाये
इतना कमजोर भी नहीं गौरव,
दूरियाँ सह न पाए मर जाए