भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रख ज़रा इत्मिनान, बदलेगा / अनुज ‘अब्र’
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:16, 11 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुज ‘अब्र’ |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCa...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रख ज़रा इत्मिनान, बदलेगा
एक दिन हुक़्मरान बदलेगा
देखना ऐन फ़ैसले के दिन
अपने सारे बयान बदलेगा
जबकि सारा वजूद है उससे
ज़िद है अब इत्रदान बदलेगा
उसकी जादूगरी से वाक़िफ़ हूँ
वक्त पर सबका ध्यान बदलेगा
तीर सारे बदल रहा है अभी
बाद में वो, कमान बदलेगा
अब्र बदलेगा तब भविष्य तेरा
जब तेरा, वर्तमान बदलेगा