भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेरे होने से / हबीब जालिब

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:39, 12 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हबीब जालिब |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatNaz...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल की कोंपल हरी तेरे होने से है
ज़िन्दगी ज़िन्दगी तेरे होने से है

किश्त-ज़ारों में तू कार-ख़ानों में तू
इन ज़मीनों में तू आसमानों में तू
शेर में नस्र में दास्तानों में तू
शहर ओ सहरा में तू और चटानों में तू
हुस्न-ए-सूरत-गरी तेरे होने से है
ज़िन्दगी ज़िन्दगी तेरे होने से है

तुझ से है आफ़रीनश नुमू इर्तिक़ा
तुझ से हैं क़ाफ़िले रास्ते रहनुमा
तू न होती तो क्या था चमन क्या सबा
कैसे कटता सफ़र दर्द का यास का
आस की रौशनी तेरे होने से है
ज़िन्दगी ज़िन्दगी तेरे होने से है

ख़ौफ़ ओ नफ़रत की हर हद मिटाने निकल
अक़्ल-ओ-दानिश की शमएँ जलाने निकल
ज़ेर-दस्तों की हिम्मत बँधाने निकल
हम-ख़याल और अपने बनाने निकल
अब कुशा बे-कसी तेरे होने से है
ज़िन्दगी ज़िन्दगी तेरे होने से है