भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फिर कभी लौटकर न आएँगे / हबीब जालिब
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:14, 13 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हबीब जालिब |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGh...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
फिर कभी लौटकर न आएँगे
हम तिरा शहर छोड़ जाएँगे
दूर-उफ़्तादा बस्तियों में कहीं
तेरी यादों से लौ लगाएँगे
शम-ए-माह-ओ-नुजूम गुल कर के
आँसुओं के दिए जलाएँगे
आख़िरी बार इक ग़ज़ल सुन लो
आख़िरी बार हम सुनाएँगे
सूरत-ए-मौजा-ए-हवा 'जालिब'
सारी दुनिया की ख़ाक उड़ाएँगे