भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घोंघा / दिनेश्वर प्रसाद

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:46, 24 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश्वर प्रसाद |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घोंघा जी, यह सच है —
आप हैं, इसीलिए दुनिया है ।
काटते, झपटते नहीं, ख़ून नहीं पीते हैं ।
कीचड़ में रहते आप, पानी पर जीते हैं ।

घोंघा जी, मानें या मत मानें,
कब तक केंकड़ों, साँपों और जोकों से
दुनिया बच पाएगी ?
खोल में छिपना अब बन्द करें,
सूमों में दंश भरें ।

कीचड़ नहीं, हवादार सूखे में रहिए आप ।
पानी नहीं, मिट्टी का वज्रासव गहिए आप ।

(25 दिसम्बर 1964)