भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये जहां मेरा नहीं है / मानोशी
Kavita Kosh से
Manoshi Chatterjee (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:11, 26 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= मानोशी |अनुवादक= |संग्रह= }} <poem> ये ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ये जहाँ मेरा नहीं है
या कोई मुझसा नहीं है
मेरे अपने आइने में
अक्स क्यों मेरा नहीं है
उसकी रातें मेरे सपने
कोई भी सोता नहीं है
आँखों में कुछ भी नहीं फिर
नीर क्यों रुकता नहीं है
दिल है इस सीने में, तेरे
जैसे पत्थर सा नहीं है
देखते हो आदमी जो
उसका ये चेहरा नहीं है
एक भी ज़र्रा यहाँ पर
तेरा या मेरा नहीं है