भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुलसी के प्रति / दिनेश्वर प्रसाद
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:08, 30 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश्वर प्रसाद |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुमने समय को बार-बार पुराने कपड़े की तरह
उतार कर फेंक दिया है
तुम्हारी दुनिया में
काल की घड़ी के काँटे थम गए हैं
तुम अतीत होकर भी अशेष हो
हमारी हर राह पर
हमारी छाया-जैसे सहचर !
तुम न योगियों के रसायन हो,
न देवताओं के सोम
तुम वह घास हो
जो पारिजात और पाटल के
झर जाने के बाद भी
हरी रह जाती है
जो जितने प्यार से पहाड़ों को
बाँहों में समेटती है
उतनी ही ललक से
समतल और रौंदी हुई
भूमि पर बिछ जाती है
(तुलसी जयन्ती : 1969)