भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इतना / जय गोस्वामी / रामशंकर द्विवेदी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:19, 5 सितम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जय गोस्वामी |अनुवादक=रामशंकर द्व...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
इतनी याद है तुम्हें मेरी ?
स्मृति का बोझ
ढोती आई हो
आनन्द से इतनी दूर पथ पर ।
तेज़ धूप पर हाथ रखकर
तुम्हीं को कहता हूँ शरत् —
तुम्हीं तो मेरी आश्विन हो ।
तुम्हारे मुख से
छोटी-सी बात सुन
आज मेरा सर्वस्व हो गया है रँगीन —
फिर भी
सोच नहीं पा रहा हूँ, कैसे
तुम मुझे
इतना याद किए हुए हो ?
इतने दिन तक ?
मूल बाँगला भाषा से अनुवाद : रामशंकर द्विवेदी