भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वयस्क / जय गोस्वामी / रामशंकर द्विवेदी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:56, 5 सितम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जय गोस्वामी |अनुवादक=रामशंकर द्व...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कितनी सहज है
एक टुकड़ा हंसी !
देखूँगा
वह हंसी
इसीलिए आता हूँ
सभी समझते हैं इसे
वयस्क व्यक्ति की
एक कमज़ोरी
उनकी उस सब समझ की ओर
पीठ फेर कर मैं
टकटकी लगाकर देखता रहता हूँ
सिर्फ़ तुम्हारी ओर
देखता हूँ कि
किस तरह
नवधारा जल में उतर आती है —
कथा और हँसी,
हँसी और कथा ।
मूल बाँगला भाषा से अनुवाद : रामशंकर द्विवेदी