भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शेष / समृद्धि मनचन्दा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:00, 17 सितम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=समृद्धि मनचन्दा |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
शेष कुछ भी नहीं बचता !
सच कहती हूँ
सूरज डूबे भस्म हो जाती है
धरा कविताएँ और आँखें
बस, बच रहता है
तलवों पर रास्ते का स्वाद
रात की ढिबरी पर
मन का स्याह रह जाता है
भस्म हो जाते हैं
आलिंगन भाषा और नदियाँ
बचते हैं, बस, खुरदरे पोर
सच कुछ भी शेष नहीं अब बचाने को !