भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह उपहार ले लो / आराधना शुक्ला
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:32, 19 सितम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आराधना शुक्ला |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रंग अपने सब तुम्हें मैं सौंपती हूँ
हो सके तो आज यह उपहार ले लो
रंग है रक्तिम समर्पण का धवल रंग त्याग का है
पीत है संवेदना का, केसरी अनुराग का है
प्रेम का अक्षय असीमित कोष है यह
भावपूरित यह अमिट आगार ले लो
जागती पथराई आँखें, आज सोना चाहती हैं
अंजुरी में अश्रु के कुछ बीज बोना चाहती हैं
सौंप दो झूठे सपन नयनों को मेरे
और मेरे स्वप्न का संसार ले लो
परिधि से साँसों की होकर मुक्त जीवन, खो रहा है
बिन ‘हृदय’ के स्पन्दनों का मौन हो स्वर, रो रहा है
पल रहा उर में अपरिमित नेह प्रतिपल
इस अभागे नेह का विस्तार ले लो