भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गरीब बाप / बिन्देश्वर प्रसाद शर्मा ‘बिन्दु’
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:26, 28 सितम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बिन्देश्वर प्रसाद शर्मा 'बिन्दु'...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
उनके जीवन में कहाँ, कब कोई सबेरा था
जिंदगी गुजारा संघर्ष में, जहाँ अंधेरा था।
पते की बात ही करते रहे हमसफर बनकर
गलती बस इतने कि गरीबी ने उन्हें धेरा था।
उम्र से पहले शादी, दो बेटे, चार बेटियाँ
उनके सादगी से जीवन में बड़ा बखेरा था।
प्राइवेट नौकरी – कम वेतन – पढ़ाई – लिखाई
हर पल हर जगह ही समस्याओं का ढेरा था।
न छल – कपट,न बेईमानी,आदमी इंसान था
कर्ज में डूबा, उनको महाजनों ने पेरा था।
बेटियाँ जैसे – तैसे, ससुराल को चली गईं
बेटा भी अवारा , जैसे कोई सपेरा था।
फर्ज रिश्तों का निभाया अपना घर चलाया
थक हार कर बैठा, अब बुढ़ापे का फेरा था।