Last modified on 28 सितम्बर 2019, at 20:04

कारवाँ / बिन्देश्वर प्रसाद शर्मा ‘बिन्दु’

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:04, 28 सितम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बिन्देश्वर प्रसाद शर्मा 'बिन्दु'...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चल पड़े हैं कारवाँ लेकर
तुम भी मेरा साथ दो।
हम कभी नहीं रुकने पाएं
हाथों में बस हाथ दो।।
नहीं चलेगी अब गुंडागर्दी
उसको पहले मात दो।
घुसखोरी को बंद कराओ
हाथों में बस हाथ दो।।
जो बिगड़े हैं ऊपर वाले
उसको पहले लात दो।
उसको घूंसे खूब लगाओ
हाथों में बस हाथ दो।।
खूब तिजोरी भरते हैं जो
उसके पंजे काट दो।
सजा देकर जेल में डालो
हाथों में बस हाथ दो।।
रोब जमाने मत देना तुम
मथनी जैसा घाट दो।
जो भी तुमको आँख दिखाये
हाथों में बस हाथ दो।।
दफ्तर हो या कोट कचहरी
उसको पहले नाथ दो।
नस – नस में बस डर हो जाये
हाथों में बस हाथ दो।।
नहीं चलेगी अब मनमानी
शासन – सत्ता साथ दो ।
हम सब तेरे साथ हैं भाई
हाथों में बस हाथ दो।।