भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सीमाएँ / अशूरा एतवेबी / राजेश चन्द्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:32, 3 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशूरा एतवेबी |अनुवादक=राजेश चन्द...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तीस सालों में दो क़दम भी
आगे नहीं गया मैं जनता चौराहे से

नहीं हुआ सहभागी बेघर लोगों की विदाई में
तीस सालों से समझ नहीं पाया मैं ईश्वर के आर्त्तनाद को
मैंने भर लीं अपनी हथेलियां हाँफती रातों की बर्फ़ से

पुलिसकर्मी दुर्बल चेहरों की तरफ़ तानते रहे रायफ़लें
लगाते रहे निशाना अँगों की बोरियों पर

यह नहीं थी वह भाषा जो रेल में सवार हो चुकी थी
ये नहीं थे वे सपने जो गाये गए थे लालटेन के गीत में
नहीं, नहीं, ये वे तो नहीं थे

दुपहरी में
परछाइयाँ ढलान से उतरीं और चली गईं
मर्द चले गए
औरतें और बच्चे भी गए

दुपहरी में
मौत आई, फिर दूसरी मौत और फिर...

अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र