भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सपने / सीमा अग्रवाल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:44, 4 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सीमा अग्रवाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दिन के कन्धों पर लटके है
वेतालों से सपने
मजबूरी है सुननी ही है
नित इक नई कहानी
घोड़े हाथी की
राजा रानी की वही पुरानी
कुटिया में फिरते रहतें हैं
दिक्पालों से सपने
झूठ ओढ़ कर मौन रहे तो
चूर चूर होना है
सच बोले तो नए सिरे से
बोझे को ढोना है
थका थका दिन और-
चतुर मायाजालों से सपने
मुक्ति यत्न प्रश्नों की-
प्राचीरों में दिखते बेबस
समाधान के साथ हर दफ़ा
मिले नए असमंजस
अट्टहास कर रहे दशा पर
वाचालों से सपने