भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेरी चाहत भूल गयी है जीवन को महकाना अब / सुरेखा कादियान ‘सृजना’

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:24, 18 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेखा कादियान 'सृजना' |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरी चाहत भूल गयी है जीवन को महकाना अब
मेरी भी इन तस्वीरों ने छोड़ दिया शरमाना अब

जो इक बात बयां होती थी तेरी-मेरी नज़रों से
कितना मुश्क़िल है उसको यूँ लफ्ज़ों में समझाना अब

मेरी गलियों से अब उसने आना-जाना छोड़ दिया
छोड़ दिया है मैंने भी हर आहट पे घबराना अब

दिल की कब्र बनाकर मैं जिस दिन से जीना सीखी हूँ
भूल गयी हूँ उस दिन से ही चाहत पे मर जाना अब

उसने जब से फूलों से सजना-संवरना छोड़ दिया
बागीचे में कम दिखता है कलियों का मुरझाना अब

 याद तुम्हारी आये तो मैं नज़्में लिखने लगती हूँ
आता है मुझको भी देखो यादों को बहलाना अब

साथ थे जब तो हम दोनों की एक कहानी होती थी
दोनों का है अपना-अपना रूहानी अफ़साना अब