Last modified on 20 अक्टूबर 2019, at 00:16

खुदा खुद पूछता है / उर्मिल सत्यभूषण

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:16, 20 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उर्मिल सत्यभूषण |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चूम लूं तेरी जुबां को मैं
तेरे ख़्यालों और बयां को मैं
नाज़ मुझको है बहुत
तेरे इलाही हुस्न पर
इल्म तेरे और फन पर
तेरे रूहानी फलक पर
शुक्रिया रब का
जो बख्शा नूर मुझको
किया है मालामाल उसने
मेरी अना के पाक दामन को।
खुदी इतनी बुलंद पर हुई है
खुदा खुद पूछता मुझसे
‘बता तेरी रज़ा क्या है’?
‘बता तेरी रज़ा क्या है’?