भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पलकों की छाँव / उर्मिल सत्यभूषण

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:30, 22 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उर्मिल सत्यभूषण |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फागुन में उड़ रहा मन सपनों के गाँव
रह-रह के ढूंढता है पलकों की छाँव

उड़ रहा अबीर, उड़ रहा गुलाल
हंसी से दमक उठे सतरंगी गाल
उमंग से थिरकते पग बहकी हुई चाल
अपने तो थमे हुये, थके हुये पांव

नगर-नगर डगर-डगर धूमती है टोली
नाच-नाच, झूम-झूम खेल रही होली
अपना तो मन बहका, सुनके ठिठोली
कौन से हो ठौर तुम, कौन से हो ठाँव

सतरंगी तान लेकर आया है फागुन
अपने तो नयनों में घुमड़ रहा सावन
टूटी हुई बांसुरी है रूठे हुये साजन
हारे हुये बैठे हम जीवन का दांव।