Last modified on 30 अक्टूबर 2019, at 19:27

भावनाएँ नीर-सी ठहरी नहीं / प्रेमलता त्रिपाठी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:27, 30 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भावनाएँ नीर-सी ठहरी नहीं।
बह चली वह राज थी गहरी नहीं।

दे सका जीवन भला जड़ भी जहाँ,
नीम छाया गाँव-सी शहरी नहीं।

प्यास खेतों की बुझा सकती घटा,
लौह-सी हो तप्त दोपहरी नहीं।

ज्ञान वापी डूबना होगा सरस,
बीज बोते जो कभी जहरी नहीं।

भानु किरणों से सदा होती सुबह,
दे उजाला अनुदिवस प्रहरी नहीं।

दीप अंतस में जले सौहार्द के,
भावना होती वहाँ बहरी नहीं।

प्रेम गाती गुनगुनाती ताल से,
लय सधे कब कंठ स्वर लहरी नहीं।