Last modified on 30 अक्टूबर 2019, at 20:03

मेह सावन तुम्हें रिझाना है / प्रेमलता त्रिपाठी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:03, 30 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेह सावन तुम्हें रिझाना है।
मीत मनको सरस बनाना है।

बूँद रिमझिम तपन मिटाती तुम,
सुन तराने तुम्हें सुनाना है।

भीग जाना मुझे फुहारों में,
आज तुमको गले लगाना है।

राह कंटक भरी सताती जो,
फूल बनकर उसे सजाना है।

साथ मिलता रहे तुम्हारा घन
प्रीत बनकर सुधा लुटाना है।

प्रेम सावन सघन करो तनमन,
पर कहर से तुम्हे बचाना है।