भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यादें बीते लमहों की / प्रेमलता त्रिपाठी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:51, 30 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यादें बीते लमहों की, हर पल मुझे रुलातीं हैं।
सुख-दुख की अपनी गाथा, आकर स्वयं सुनातीं हैं।

छिपा नहीं कुछ इनसे वह, ठौर जहाँ थमते आँसू
पत्थर कहते सब मुझको, बातें यही गलातीं है।

गुमसुम जलती बाती सम, श्वांस चले ज्यों अंगारे,
घिर-घिर आये सावन की, बदरी नैन भिगातीं हैं।

मुझसे रूठी बरसातें, दाहे जैसे कण-कण को,
सुधियाँ शीत बयारों सी, हौले से दुलरातीं हैं।

प्रेम ग्रन्थ के पृष्ठ खुले, बाँछें खिलती हैं मन की,
आशा की धूप झरोखे, आकर सदा जगातीं हैं।