भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तू बढ़ चल / बीना रानी गुप्ता

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:15, 1 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बीना रानी गुप्ता |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चुपके से
कान में
कह गया कोई
मत रूक
तू बढ़ चल..
जिसे तू जीवन का
पूर्ण विराम समझ बैठी है
वह पूर्ण विराम नहीं
क्षणिक विश्राम है।
अन्तिम सोपान नहीं,
अभी आरूढ़ होना है तुझे
सफलताओं के
उस उन्नत शिखर पर
जो अभी दूर बहुत दूर
नजर आता है।
इस लिये
कहता हूँ
मत ठहर तू बन अचल
मत रूक तू बढ़ चल।