भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेटियाँ / बीना रानी गुप्ता

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:44, 1 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बीना रानी गुप्ता |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बेटियाँ
कभी-कभी
माँ की माँ बन जाती हैं
रोती है माँ
तो पोंछती हैं आँसू
सहलाती हैं माथा
हाथ कसकर पकड़ती
कभी दिखाती हैं रास्ता
माथे की शिकन को पहचानती हैं।
पिता से भी लड़ लेती
कभी माँ की ढाल बन
पुचकारती हैं।
घर को सँवारें
दवाई न खाने पर
डाँटती है।
कभी बेटियाँ
माँ की माँ
बन जाती हैं।