भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्षितिज के पार / बीना रानी गुप्ता
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:45, 1 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बीना रानी गुप्ता |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
क्षितिज के पार
नील नभ
छिपा कौन उस लोक
फैला रहा आलोक
कितने ग्रह, नक्षत्र, चाँद
अनगिनत पिण्ड
दूधिया आकाशगंगाएँ
विराट अनन्त साम्राज्य
कोई है जो देखता रहता
सृष्टि के नव रूप रंग
नचाता नटवर
अपनी उंगलियों पर
हर पल सबको
सांध्य गगन
लहरों से तरंगायित सागर
योगी सा सूर्य कर रहा साधना
केसरिया स्वर्णिम रेख
समुद्र के पार
खींच रही लक्ष्मण रेखा
नभ व्याकुल
छूने को बैचेन
मादक स्वर्णिम रेख
झूमी उत्ताल तरंगे
अनन्त अनन्त से मिलन को आतुर
नक्षत्रों के दीपों से रिझा रहा व्योम
वह क्षितिज की रेख
हो गयी यूँ विलीन
ज्यों आत्मा परमात्मा में
द्वैत अद्वैत में
अभिन्न-अभेद।