भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुमने देखा मुझे नज़र भर/ प्रताप नारायण सिंह

Kavita Kosh से
Pratap Narayan Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:39, 7 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप नारायण सिंह |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुमने देखा
मुझे नज़र भर
हुई आज तो होली है

साँसों में घुल गया मलयगिरि
उर में नंदनवन खिलता
रोम रोम पुलकित अतिशय ही
अंग अंग में मादकता

मुख पर पुता
तितलियों का पर
हुई आज तो होली है

अमराई लहराई मन में
चलते हरित-झकोरे हैं
हिय-शाखों पर हरे, गुलाबी
लाल गुलाल-टिकोरे हैं

बही रंग-सरिता
उर-अंदर
हुई आज तो होली है

उगा दिया है छूकर तुमने
इंद्रधनुष बहु तन-मन पर
फागुन की भर कर पिचकारी
फेंकें रंग धरा-अम्बर

मुझ में, तुम में
रहा न अंतर
हुई आज तो होली है