Last modified on 11 नवम्बर 2019, at 13:43

उस लोक में / डोरिस कारेवा / तेजी ग्रोवर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:43, 11 नवम्बर 2019 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हर दिन
हर रात
कोई आता है ।

झुलसी हुई आँखें लिए ।

एक शब्द तक नहीं
उसने क्या देखा था
उस लोक में

जहाँ जीवन था ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : तेजी ग्रोवर