भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इतना मुश्किल भी नहीं था / जोशना बनर्जी आडवानी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:04, 17 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जोशना बनर्जी आडवानी |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इतना मुश्किल भी नही था
यादो को बाँध लेना शू लेस के साथ
और जौगिंग करते हुये झाड़ देना मन से
झन्न झन्न करते दुखो का कौलेस्ट्रौल

इतना मुश्किल भी नहीं था
प्रेम मे मिले वैभवशाली घावो के पहाड़
को निकाल देना अपने आँगन के रास्ते
घर से बाहर हमेशा हमेशा के लिये

इतना मुश्किल भी नहीं था
सिर धुनती बंदिशों को दूध, अखबार,
और राशन के बिल के साथ चुका
दिया जाना और हो जाना कर्ज़मुक्त

इतना मुश्किल भी नहीं था
अपने माथे के पसीने को पोछकर
होशियारी को खतरे के निशान के ऊपर
तक ले जाकर खपा देना खुद को

इतना मुश्किल भी नहीं था
ग्रीन रूम के आरसियों मे खोकर
पाल लेना वहम एक सितारा होने
 का और हो जाना गरूर मे चूर चूर

बहरहाल
इतना आसान भी नहीं था
भर लेना एक दुस्साहसिक उछाल
और ब्याह देना खुद को एकाकीपन से
और बन जाना अपनी मुक्ति का चौकीदार