भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बन्द तुम्हारे द्वार / सुमित्रानंदन पंत

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:34, 21 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुमित्रानंदन पंत |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बन्द तुम्हारे द्वार ?
मुसकाती प्राची में उषा
ले किरणों का हार,
जागी सरसी में सरोजिनी ,
सोई तुम इस बार ?
बन्द तुम्हारे द्वार ?

नव मधु में, — अस्थिर मलयानिल ,
भौरों में गुँजार,
विहग कण्ठ में गान,
मौन पुष्पों में सौरभ भार,
बन्द तुम्हारे द्वार ?

प्राण ! प्रतीक्षा में प्रकाश
ओ प्रेम वने प्रतिहार !
पथ दिखलाने को प्रकाश ,
तुमसे मिलने को प्यार !
बन्द तुम्हारे द्वार ?

गीत हर्ष के पँख मार
प्रकाश कर रहे पार,

भेद सकेगी नहीं हृदय
प्राणों की मर्म पुकार !
बन्द तुम्हारे द्वार ?

आज निछावर सुरभि,
खुला जग में मधु का भण्डार,
दबा सकोगी तुम्हीं आज
उर में मधु जीवन-ज्वार ?
बन्द तुम्हारे द्वार !