भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आएगा वो दिन / मोजिद महमूद / स्वस्तिका चक्रवर्ती
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:06, 23 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोजिद महमूद |अनुवादक=स्वस्तिका च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक दिन आएगा वो दिन, इस बेहिन के गाँव में
हम मानव नहीं खोज पाएँगे तुम्हें उस दिन
इस पल में तुम कहाँ जाओगी महफूजा
हमारे गाँव में अभी नहीं आया तुम्हारा मौसम
फिर बेमौसम सुरक्षित है ये गाँव
हवाओं में नहीं है तुम्हारी रवानी
यूँ अस्तित्वहीन होने से तुम बन जाओगी प्रकृति
इन पंछियों-सी
इन वृक्षों-सी
तुम्हारे बिना प्रदूषित हो जाएगी ये धरती ।
मूल बांगला से अनुवाद : स्वस्तिका चक्रवर्ती