भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वर्ष / मूसा जलील / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:27, 28 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मूसा जलील |अनुवादक=अनिल जनविजय |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वर्ष और वर्ष और वर्ष
पहुँचे तुम मेरे निकट
अपने स्नेहिल हाथों से सहलाया मुझे
नर्म हिम जैसे प्रेम से बहलाया मुझे
आए मेरे बालों को करने सफ़ेद

झुर्रियों के रूप में तुमने
छोड़े अपने पदचिन्ह
मेरे चेहरे पर बिछा है जिनका जाल
बूढ़ा हो गया हूँ मैं
बदल गया है पूरी तरह से मेरा हाल

मैं नाराज़ नहीं हूँ
कि तुमने मुझसे ले लिया
मेरा सारा जोश और उत्ताप
और बदले में दिया मुझे
दुख और सन्ताप

ख़ुश हूँ मैं
कि तुम अब भी आते हो
मेरा मन बहलाते हो
मुझे अपने हाथों से सहलाते हो
करते हो मुझसे वैसा ही प्रेम

रूसी से भाषान्तर : अनिल जनविजय