भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब-जब घोर अमावस होगी / शिवम खेरवार

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:14, 29 नवम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवम खेरवार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब-जब घोर अमावस होगी, राह नहीं सूझेगी,
गीत उजाला बनकर जग के तम को दूर भगाएँगे।

उन गंभीर क्षणों में मन की,
बात कदाचित नहीं करेंगे।
सत्ताधीशों के चंगुल में,
फँस कर भी ये नहीं डरेंगे।

निकल कलम से पन्नों पर तब, धारदार बन जाएँगें।

जोड़ घटाना पास रखेंगे,
कितना खोया कितना पाया।
सच्चों को झूठों ने मिलकर,
धमकी दी, जितना भड़काया।

छलछन्दों के जग में तब, भीषण विध्वंस मचाएँगे।